
भागलपुर। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था “वी केयर” ने आज प्रोजेक्ट प्रकृति मुहिम के तहत जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर संस्थान के सदस्यों और अस्पताल प्रशासन की मौजूदगी में लगभग 50 पौधे लगाए गए। इनमें जामुन, अशोक, बरगद, अमरूद, पीपल और आंवला जैसे छायादार और फलदार वृक्ष शामिल थे।
कार्यक्रम का नेतृत्व संस्थापक नितेश चौबे ने किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण से जुड़ें और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान दें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति यदि साल में कम से कम एक पौधा भी लगाए और उसका संरक्षण करे तो शहर और समाज दोनों को इसका दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।
संस्था के सक्रिय प्रयासों का परिणाम है कि इस वर्ष अब तक 500 से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। यह अभियान केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि लगाए गए पौधों की देखरेख और उनके संरक्षण की भी जिम्मेदारी संस्था उठा रही है।
कार्यक्रम में अस्पताल अधीक्षक डॉ. अभिलेष कुमार, संस्थापक कुश मिश्रा, उपाध्यक्ष लव, सचिव मनोज कुमार, डॉ. सीता भगत, सुजीत झा, नितेश पांडे, नितेश साह, रिशांत श्रीवास्तव, नवीन, भद्रसेन, सुभोजित, रुद्र, आकाश, समुज्जुअल और सुमित सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अस्पताल प्रशासन ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने एकमत होकर संकल्प लिया कि वे अपने-अपने स्तर पर पौधारोपण करेंगे और हरे-भरे बिहार के निर्माण में सहयोग देंगे।