
भागलपुर, 26 जुलाई 2025: भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत चौखंडी पुल के निर्माण में हो रही देरी को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण टूटे हुए पुल के पास जमा हुए और जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कोई वैकल्पिक रास्ता या अस्थायी पुल नहीं बनाया गया, तो वे आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि यह पुल बीते वर्ष आई बाढ़ में बह गया था। यह चौखंडी को बाखरपुर, बाबूपुर, झारखंड और कटिहार से जोड़ने वाला एकमात्र संपर्क मार्ग था। पुल टूटने के बाद ग्रामीण खेतों के रास्ते से आना-जाना कर रहे थे, लेकिन इस वर्ष की बाढ़ ने वह वैकल्पिक मार्ग भी पूरी तरह बंद कर दिया है।
दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित:
ग्रामीणों ने बताया कि पुल के चारों ओर बाढ़ का पानी भर गया है। इस कारण:
- बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं
- शादी-ब्याह जैसे आयोजनों में भारी दिक्कत
- जरूरी सामान लाने में परेशानी
- बीमारों को अस्पताल ले जाना भी चुनौती
एक ग्रामीण ने बताया, “अब हमें रोजाना 10-12 किलोमीटर का चक्कर लगाकर जाना पड़ता है। इससे समय और पैसा दोनों की बर्बादी हो रही है।”
प्रशासन से शिकायत, पर समाधान नहीं:
ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर वे कई बार प्रखंड स्तर के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आवेदन दे चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी उनकी बात तक नहीं सुनते।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा:
“अगर हमारी समस्या नहीं सुनी गई तो इस बार चुनाव में वोट नहीं डालेंगे।”