
भागलपुर: भागलपुर जिले के कई प्रखंड इस समय बाढ़ की गंभीर चपेट में हैं। नाथनगर प्रखंड का रसीदपुर बैरिया गांव भी इन दिनों जलमग्न है, जहां बाढ़ का पानी लोगों के घरों और खेतों में घुस चुका है। इससे ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे कठिन समय में लोजपा (रामविलास) के प्रदेश सचिव सह बांका विधानसभा प्रभारी विजय यादव गुरुवार को गांव पहुंचे और बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया।
विजय यादव के साथ उनकी टीम ने गांव के प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों को खाद्य सामग्री, पीने का साफ पानी, सूखा अनाज, पॉलिथीन शीट और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे और जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन से भी मिलकर अतिरिक्त राहत मुहैया कराएंगे।
स्थानीय लोगों ने विजय यादव के इस प्रयास की सराहना की। ग्रामीणों का कहना था कि इस आपदा की घड़ी में जब कई लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे, ऐसे समय में उनका गांव आना और पीड़ितों की मदद करना, हौसला बढ़ाने वाला कदम है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बाढ़ के कारण कई घरों में चूल्हा नहीं जल पा रहा है, स्कूल बंद हैं और रोजमर्रा का जीवन पूरी तरह से ठप हो गया है।
विजय यादव ने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज करने की अपील की। उन्होंने कहा कि केवल राहत सामग्री देना ही काफी नहीं है, बल्कि बाढ़ पीड़ित परिवारों के पुनर्वास और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों के लिए मेडिकल कैम्प लगाने की जरूरत पर जोर दिया।
गौरतलब है कि भागलपुर जिले के नाथनगर, इस्माइलपुर, रंगरा चौक और गोपालपुर प्रखंडों में बाढ़ से हजारों परिवार प्रभावित हैं। प्रशासन की ओर से सामुदायिक किचन, नावों से राहत सामग्री वितरण और मेडिकल टीमें भेजी जा रही हैं, लेकिन कई जगह पानी के तेज बहाव और कटाव के कारण राहत पहुंचाने में दिक्कतें आ रही हैं।
विजय यादव ने कहा कि वे लगातार प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी परिवार भूखा या बिना मदद के न रहे। उनके इस कदम से रसीदपुर बैरिया के बाढ़ पीड़ितों में एक उम्मीद की किरण जगी है।