
Bihar News: वैशाली जिले की साइबर थाना पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी साइबर फ्रॉड के एक बड़े मामले से जुड़ी हुई है, जिसमें अपराधियों ने सरकारी योजनाओं और पेंशन रिब्यूलक के नाम पर लोगों को झांसा देकर लाखों रुपये ठग लिए थे।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, घटना 18 जुलाई 2025 को सामने आई थी, जब बलिया जिले के निवासी विनोद कुमार, जो हाजीपुर नगर क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे थे, ने साइबर थाना वैशाली में आवेदन दिया। शिकायत में बताया गया कि 14 जुलाई 2025 को किसी अज्ञात नंबर द्वारा पेंशन रिब्यूलक के नाम पर लिंक भेजकर उनके खाते से 21 लाख रुपये की ठगी कर ली गई।
इस मामले में साइबर थाना हाजीपुर ने कांड संख्या 20/26/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। जांच के क्रम में पुलिस ने पता लगाया कि बेगूसराय जिले के विक्की कुमार (पिता विनोद पासवान, ग्राम-पचम्मा, थाना-मुफस्सिल) साइबर ठगी में शामिल है। अपराधी भोले-भाले लोगों को सरकारी योजनाओं के नाम पर झांसा देता था और उनके बैंक खातों को फर्जी तरीके से इस्तेमाल करता था। इसके लिए वह झारखंड से प्राप्त एटीएम कार्डों का उपयोग करता था, जिन्हें राकेश कुमार नामक शख्स से खरीदा जाता था।
पुलिस ने बताया कि विक्की कुमार और उसके साथी लोगों को लिंक भेजकर उनके खातों से पैसे निकालते थे। बाद में यह राशि गिरोह के अन्य सदस्यों के जरिए एटीएम से निकाली जाती थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को बेगूसराय से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि ठगी से प्राप्त धनराशि विभिन्न एटीएम कार्डों के माध्यम से निकाली जाती थी।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विक्की कुमार, पिता विनोद पासवान, ग्राम-पचम्मा, थाना-मुफस्सिल, जिला-बेगूसराय के रूप में हुई है। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी है।
इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, वैशाली ने कहा है कि ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा।