
Bhagalpur News: भागलपुर जिले से एक अनोखी और दिलचस्प प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। सनोहला थाना क्षेत्र में घर से भागे एक प्रेमी जोड़े की शादी ग्रामीणों ने मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार करा दी। यह पूरी घटना अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
जानकारी के मुताबिक, शिवम नाम का युवक लोदीपुर खुर्द का रहने वाला है, जबकि उसकी प्रेमिका सबौर थाना क्षेत्र के छोटी सरधो गांव की निवासी है। दोनों पिछले एक साल से एक-दूसरे से प्यार करते थे। हालांकि परिवारों की रज़ामंदी न मिलने के कारण उन्होंने घर छोड़ने और भागकर शादी करने का फैसला लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि जब यह प्रेमी जोड़ा अस्पताल के पास बैठा दिखाई दिया, तो लोगों ने उन्हें रोका और पूछताछ की। इस दौरान दोनों ने साफ कहा कि वे अपनी मर्ज़ी से भागे हैं और शादी करना चाहते हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें समझाने-बुझाने के बाद पास के बाबा भोलेनाथ मंदिर ले जाकर पुजारी की मौजूदगी में विवाह संपन्न कराया।
शादी के समय बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने उन्हें आशीर्वाद दिया और इस रिश्ते को सामाजिक मान्यता प्रदान की। शादी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रामीणों ने शादी को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई, बल्कि पूरे उत्साह से इस विवाह में भाग लिया।
वहीं, प्रेमिका का एक सेल्फी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसने स्पष्ट कहा कि उसके साथ किसी तरह की ज़बरदस्ती नहीं हुई है। उसने अपनी मर्ज़ी से प्रेमी शिवम से शादी की है। वीडियो में युवती ने यह भी कहा कि अगर भविष्य में उसके ससुराल वालों को किसी प्रकार की हानि पहुँचती है तो इसके लिए उसका परिवार और उसका चाचा ज़िम्मेदार होंगे।
भागलपुर की इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सच्चे प्यार के सामने रुकावटें अधिक देर तक टिक नहीं पातीं। समाज भी कभी-कभी ऐसे रिश्तों को आशीर्वाद देकर एक नई मिसाल पेश करता है। ग्रामीणों की पहल और मंदिर में सम्पन्न इस शादी ने इस प्रेम कहानी को चर्चा का विषय बना दिया है।