
Bhagalpur News: रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर ने एक बार फिर समाजसेवा की मिसाल पेश की। मंगलवार को क्लब की ओर से पद्मावती ठाकुराइन मध्य विद्यालय में कक्षा 1 और 2 के बच्चों के लिए नई डेस्क और चेयर का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे विद्यालय परिसर में उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया, जिसमें क्लब के कई रोटेरियन, शिक्षकगण और छात्र मौजूद रहे।
नए डेस्क और चेयर मिलने पर बच्चों के चेहरों पर झलकती खुशी ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस नीलू जी ने रोटरी क्लब के इस सराहनीय कदम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब छोटे बच्चों को उनकी ऊँचाई के अनुरूप डेस्क और चेयर मिलने से पढ़ाई में और अधिक सुविधा होगी। उन्होंने कहा, “रोटरी क्लब का यह योगदान हमारे विद्यालय के बच्चों के लिए प्रेरणादायक है।”
कार्यक्रम का उद्घाटन बेसिक एजुकेशन एंड लिटरेसी निदेशक Rtn. राज कुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि “शिक्षा के स्तर को सशक्त बनाना समाज के उज्ज्वल भविष्य की नींव है, और रोटरी क्लब इस दिशा में लगातार प्रयासरत है।”
रोटरी क्लब के सदस्य Rtn. मिथिलेश सिन्हा ने बताया कि यह पहल क्लब की उस सतत मुहिम का हिस्सा है जिसके तहत ग्रामीण और जरूरतमंद स्कूलों में शिक्षण सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में Rtn. अनूपमा कुमार, Rtn. शशिकला ठाकुर, Rtn. कमल मोहन ठाकुर, Rtn. रूप कुमार, Rtn. सत्यजीत सहाय, Rtn. नमिता सहाय, Rtn. अभिषेक धंधानिया और Rtn. अंजू अनुपमा सहित कई रोटेरियन मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन बच्चों की मुस्कान और तालियों की गूंज के साथ हुआ, जिसने यह संदेश दिया कि छोटी-छोटी पहलें भी बड़े बदलाव की शुरुआत बन सकती हैं।