
Bihar News: केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज पटना स्थित एक अणे मार्ग में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य में रेलवे के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने और विभिन्न रेल परियोजनाओं की प्रगति को लेकर सार्थक चर्चा हुई।
यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब बिहार में रेलवे क्षेत्र में कई महत्त्वपूर्ण परियोजनाएं तेजी से क्रियान्वित की जा रही हैं, जिनमें स्टेशन पुनर्विकास, वैगन निर्माण एवं ओवरहालिंग क्षमता में वृद्धि, तथा रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों का उन्नयन शामिल है। दोनों नेताओं ने इन परियोजनाओं की प्रभावशीलता और उनके राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान को लेकर विचार-विमर्श किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यहित में रेलवे के माध्यम से हो रहे विकास कार्यों की सराहना की तथा केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।