
भागलपुर के नाथनगर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर टीकर से दो युवकों के लापता होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पांच दिन पूर्व राघोपुर टीकर के दो युवक 31 जनवरी को दोपहर के वक्त घर से खाना खाकर निकले और उसके बाद वापस घर नहीं आए।
वहीं युवकों की काफी खोजबीन करने के बाद भी अब तक वे दोनों लापता है। इधर लापता युवक के पिता राजू यादव का कहना है कि उनका पुत्र पवन यादव 31 जनवरी को दिन के वक्त खाना खाकर निकलने के बाद से आज तक वापस घर नहीं लौटा है। वहीं घटना को लेकर पीड़ित पिता ने मदसुदनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इसके अलावा एक अन्य युवक के पिता मुनिलाल यादव ने बताया कि उनका 24 वर्षीय पुत्र प्रद्युम्न 31 जनवरी की दोपहर खाना खाकर घर से निकला और आज तक वापस घर नहीं लौटा। साथ ही कहा कि देर रात तक नहीं लौटने पर जब उसे कॉल किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला, जो आज तक बंद है। इधर मामले को लेकर मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि मामले में लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, और जल्द ही दोनों युवक को बरामद कर लिया जायेगा।