
भागलपुर: भागलपुर जिला प्रशासन ने अपराध नियंत्रण के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात अपराधियों — कामदेव यादव और गौरव यादव उर्फ बोतल यादव — को जिला बदर कर दिया है। दोनों अपराधियों को आदेशानुसार अब बांका जिला के रजौन थाना में प्रतिदिन निर्धारित समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी।
न्यायालय समाहर्ता ने जारी किया आदेश
समाहर्ता, भागलपुर के न्यायालय से डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम, धारा 3 के तहत यह आदेश पारित किया।
- कामदेव यादव — ग्राम तीनटंगा करारी, थाना गोपालपुर
- गौरव यादव उर्फ बोतल यादव — ग्राम नया टोला भवनपुरा, थाना खरीक
दोनों को आदेशित किया गया है कि वे रजौन थाना (बांका जिला) में प्रत्येक दिन सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक और शाम 5:00 से 7:00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अपनी गतिविधियों की जानकारी स्थानीय एवं रजौन थानाध्यक्ष को देंगे।
अपराध का लंबा इतिहास
- कामदेव यादव के विरुद्ध गोपालपुर थाना में 14 गंभीर आपराधिक मामले और 2 सनहा दर्ज हैं।
- गौरव यादव के खिलाफ नवगछिया रेल थाना में आर्म्स एक्ट, खरीक थाना में 9 मामले, और नदी थाना में 3 मामले, कुल 12 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
थानों को अनुपालन के निर्देश
पुलिस अधीक्षक, नवगछिया सुश्री प्रेरणा कुमार ने इस आदेश के अनुपालन हेतु पुलिस अधीक्षक, बांका को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि रजौन थानाध्यक्ष से आदेश का सख्ती से पालन करवाया जाए। साथ ही, दोनों अपराधियों की उपस्थिति की साप्ताहिक छायाप्रति रिपोर्ट संबंधित थानाध्यक्ष एवं नवगछिया पुलिस अधीक्षक को भेजी जाए।