
भागलपुर/सुल्तानगंज: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर परिषद सुल्तानगंज द्वारा “हर घर तिरंगा” एवं “हर घर स्वच्छता” अभियान को सफल बनाने के लिए गुरुवार को भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व नगर सभापति राजकुमार गुड्डू ने किया, जबकि नगर उपसभापति नीलम देवी, सभी वार्ड पार्षद, नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी, सफाई कर्मी और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
रैली नगर परिषद परिसर से प्रारंभ होकर पूरे नगर क्षेत्र में भ्रमण करती हुई लोगों को साफ-सफाई बनाए रखने और हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करती रही। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने लोगों से अपील की कि वे सूखा और गीला कचरा अलग-अलग डिब्बों में रखें, जिससे नगर में स्वच्छता बनी रहे। स्कूली बच्चों ने हाथों में बैनर और तिरंगा लेकर स्वच्छता एवं देशभक्ति के नारे लगाए, जिससे पूरे नगर में उत्साह और जोश का माहौल बना रहा।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद विनोद रजक, नवीन कुमार बन्नी, संजय चौधरी, सुभाष मंडल, रूबी देवी, राधा देवी, वार्ड प्रतिनिधि मुकेश कुमार, सुभाष पोद्दार सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। कार्यक्रम के माध्यम से नगर परिषद ने संदेश दिया कि स्वच्छता और राष्ट्रप्रेम केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है। आयोजन में भाग लेने वाले सभी लोगों ने संकल्प लिया कि वे अपने-अपने मोहल्लों और घरों में स्वच्छता बनाए रखेंगे और हर घर पर तिरंगा फहराकर देशभक्ति का संदेश फैलाएंगे।