
पटना: बिहार के जहानाबाद में 28 अगस्त को हुए दर्दनाक हादसे में एक छह वर्षीय स्कूली छात्र की मौत के बाद परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभागीय जांच में यह पाया गया कि जिस बस से हादसा हुआ, वह सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं थी। गंभीर खामियों और नियमों की अनदेखी सामने आने के बाद विभाग ने बस को तुरंत जब्त कर लिया है।
विभागीय जांच में चौंकाने वाले तथ्य
परिवहन विभाग की जांच रिपोर्ट के अनुसार, जिस बस से यह हादसा हुआ उसका फिटनेस प्रमाण पत्र फरवरी 2024 में ही समाप्त हो चुका था, बावजूद इसके वाहन का संचालन किया जा रहा था। इतना ही नहीं, चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र और अन्य अनिवार्य कागजात भी नहीं थे। जांच में यह भी सामने आया कि चालक खतरनाक और लापरवाह तरीके से वाहन चला रहा था।
इन गंभीर लापरवाहियों को देखते हुए बस स्वामी और चालक के खिलाफ चालान अधिरोपित किया गया है। साथ ही, मोटरयान अधिनियम (MV Act) के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विभाग का सख्त रुख
परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। विभाग ने जहानाबाद के जिला परिवहन पदाधिकारी और मोटरयान निरीक्षक को निर्देश दिया है कि वे स्कूल प्रशासन, वाहन स्वामी और चालक समेत सभी जिम्मेदार व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।
विभाग ने कहा कि “बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
जिले के सभी निजी स्कूल जांच के घेरे में
इस घटना के बाद परिवहन विभाग ने जिले के सभी निजी स्कूलों की गहन जांच के आदेश दिए हैं। अब प्रत्येक स्कूली वाहन की फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र और वैध परमिट की जांच की जाएगी। जिन स्कूलों और वाहनों में खामियां पाई जाएंगी, उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।