
भागलपुर: उद्योग विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में “स्टार्टअप बिहार” योजना के अंतर्गत आज “भेजिए अपना आइडिया – बिहार आइडिया फेस्टिवल” कार्यक्रम का आयोजन भागलपुर के बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मुख्य सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं के नवाचार, उद्यमशीलता और आत्मनिर्भरता को मंच देना था।
द्वीप प्रज्वलन कर हुआ उद्घाटन
कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति दुनिया राम सिंह, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह और निदेशक अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी का प्रेरक संबोधन
जिलाधिकारी डॉ. चौधरी ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा:
“बिहार के हर व्यक्ति के पास एक अनमोल विचार (Idea) है। हमारे लोग प्रतिभावान हैं, मेहनती हैं और जुगाड़ में निपुण हैं। हमें अपने आइडिया को सिर्फ दूसरों के लिए नहीं, अब अपने लिए भी उपयोग में लाना होगा।“
उन्होंने आगे कहा कि जब तक हम अपने टैलेंट का उपयोग बिहार के भीतर नहीं करेंगे, तब तक यहां के नौजवान बाहर जाते रहेंगे। ज़रूरत है कि हम रोजगार लेने वाले नहीं, रोजगार देने वाले बनें।
उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह का संदेश
श्री सिंह ने युवाओं को ऊर्जा का स्रोत बताते हुए कहा:
“आज का युवा यदि दिशा पाए, तो वह वायु की तरह परिवर्तन ला सकता है। समाज को आगे बढ़ाने में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है।“
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने विचारों को साझा करें, ताकि उन पर अमल हो और उन्हें आर्थिक सहायता देकर स्टार्टअप के रूप में विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि यही विचार आगे चलकर स्थानीय समस्याओं का समाधान, रोजगार सृजन और आत्मनिर्भर बिहार का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
कार्यक्रम की प्रमुख बातें
- सर्वश्रेष्ठ आइडिया को मिलेगा पुरस्कार और वित्तीय सहायता।
- कार्यक्रम का आयोजन महाप्रबंधक उद्योग, भागलपुर सुश्री खुशबू कुमारी द्वारा किया गया।
- उद्योग विभाग के सहायक निदेशक श्री प्रशांत कुमार ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया।
- कुलपति और निदेशक, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर ने भी युवाओं को नवाचार के लिए प्रेरित किया।