TNB कॉलेज में सर्टिफिकेट कोर्स की हुई शुरूआत, शिक्षक ने कहा साइकोलॉजी फर्स्ट एड की पहली डॉक्टर है मां

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के टीएनबी कॉलेज में गुरूवार को मनोवैज्ञानिक फर्स्ट एड कोर्स की शुरुआत हो गई। छह माह के सर्टिफिकेट कोर्स का उदघाटन टीएमबीयू की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, पूर्व कुलपति प्रो. एनआर वर्मा, प्रति कुलपति प्रो. रमेश कुमार, रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन प्रसाद यादव, प्राचार्य डॉ. संजय चौधरी और कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ. राजेश तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पूर्व छात्र छात्राओं ने कुलगीत की प्रस्तुति दी। जबकि आगत अतिथियों का स्वागत शिक्षकों ने बुके और अंगवस्त्र देकर किया। वहीं अपने संबोधन में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने टीएनबी कॉलेज में चलाए जा रहे सर्टिफिकेट की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि साइकोलॉजी फर्स्ट एड कोर्स एनईपी के अनुकूल। उन्होंने बताया कि आज से एक साल पूर्व सरकर ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की घोषणा की थी, जिसमें इस तरह के कोर्स शुरु करने को कहा गया था, और यह संयोग ही है कि 29 जुलाई 2021 को टीएनबी महाविद्यालय में एनईपी को ध्यान में रखते हुए कोर्स की शुरुआत की गई। कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि मन की उदासियों को मनोविज्ञान से दूर किया जा सकता है। इस दौरान प्रति कुलपति प्रो. रमेश कुमार ने टीएनबी कॉलेज में सर्टिफिकेट कोर्स के अलावा इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, योगा, टेक्सटाइल डिजाइन आदि कोर्स संचालित करने की बात कही। वहीं प्राचार्य डॉ. संजय कुमार चौधरी ने कुलपति को टीएनबी में चलाए जा रहे चार अलग अलग विषयों के सर्टिफिकेट कोर्स की जानकारी दी। कार्यक्रम में रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन प्रसाद यादव ने कहा कि साइकोलॉजी फर्स्ट एड की पहली डॉक्टर मां है। इधर मंच संचालन करते हुए डॉ. संजय झा ने बताया कि बिहार सरकार ने टीएनबी कॉलेज को हेरीटेज बिल्डिंग घोषित कर दिया है। मौके पर डॉ. एसएन चौधरी, प्रो. डीएन राय, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. राजीव सिंहा समेत कई शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।