
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार): तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की दूसरी बैठक शुक्रवार को कुलपति आवास पर आयोजित की गई। सिंडिकेट की बैठक हंगामेदार होने की सम्भावना को लेकर बैठक कुलपति आवास पर की गयी। वहीं सिंडिकेट की बैठक के दौरान विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी आंदोलन करते दिखे, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, राष्ट्रीय छात्र जनता दल और ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के दर्जनों छात्र नेता मौजूद रहे। इस दौरान बैठक में सात डिग्री कॉलेज और 4 B.Ed कॉलेज को मान्यता नहीं मिलने का मुद्दा गर्म रहा, जबकि 93 कर्मियों को हटाने का मुद्दा भी सिंडिकेट की बैठक में प्रमुखता से उठाया गया। वहीं कॉलेजों के ऑफर में संविदा कर्मचारियों के बकाए पेंशन, लंबित राशि के भुगतान और मुद्दों पर भी चर्चा हुई, जबकि दूसरी तरफ टीएनबी कॉलेज के वरीयता के आधार पर प्रोफेसर अर्चना को प्रभारी प्राचार्य बनाने के मुद्दे पर भी जांच कराने की मांग की गयी। वहीं स्थिति को संभालने के लिए डीएसपी को कुलपति आवास पहुंचना पड़ा, जिसके बाद मामला सुलझा लिया गया। इसके अलावा शहीद तिलकामांझी के नाम से जाने वाले विश्वविद्यालय में उनकी पुण्यतिथि पर कुलपति और अधिकारियों द्वारा सुधी नहीं लेने पर भी सवाल खड़ा हुआ।