
Bhagalpur News: तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) के मुख्य द्वार पर मंगलवार को एक छात्र और छात्रा के बीच विवाद ने देखते ही देखते हाई वोल्टेज ड्रामा का रूप ले लिया। परीक्षा देकर लौट रही छात्रा ने एक युवक पर जबरन एडमिट कार्ड छीनकर फाड़ने का आरोप लगाया। मौके पर छात्रों की भीड़ जुट गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलने पर 112 नंबर की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया।
छात्रा के अनुसार, वह सिटी कॉलेज से परीक्षा देकर विश्वविद्यालय परिसर के बाहर निकल रही थी, तभी एक युवक ने उसके हाथ से प्लास्टिक बैग छीन लिया और उसमें रखा एडमिट कार्ड फाड़ दिया। छात्रा का आरोप है कि आरोपी जानबूझकर उसे बदनाम और अपमानित करने की कोशिश कर रहा था।
आरोपी युवक ने दी सफाई
हिरासत में लिए गए युवक मोहम्मद आमिर ने घटना पर अपनी सफाई में बताया कि उसने विश्वविद्यालय परिसर में बाइक खड़ी की थी। इसी दौरान एक अन्य युवक, जिसकी बाइक पर छात्रा पीछे बैठी थी, ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जब उसने मुआवजे की मांग करते हुए बाइक का पीछा किया, तो बाइक चालक फरार हो गया और छात्रा वहीं रुक गई।
आमिर का कहना है कि जब वह छात्रा से बात करने की कोशिश कर रहा था, तभी उसके हाथ में पकड़ा प्लास्टिक बैग फट गया, जिससे उसमें रखा एडमिट कार्ड भी फट गया। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी और धक्का-मुक्की चलती रही, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। हालांकि, घटनास्थल पर मौजूद भीड़ ने छात्रा को मौके से भगा दिया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
- मोहम्मद आमिर (आरोपी छात्र) – “मैं सिर्फ अपनी क्षतिग्रस्त बाइक के मुआवजे की बात कर रहा था, एडमिट कार्ड फाड़ने का कोई इरादा नहीं था।”
- समीर परवीन (छात्रा) – “उसने जानबूझकर मुझे अपमानित करने के लिए एडमिट कार्ड फाड़ा। यह मानसिक प्रताड़ना है।”
फिलहाल पुलिस ने मामले को शांत करा दिया है और जांच जारी है। विश्वविद्यालय परिसर में फिलहाल स्थिति सामान्य है।