
भागलपुर: भागलपुर साइबर थाना ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से छह मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक (नगर) के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष, भागलपुर साइबर थाना श्री कनक श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित SIT की टीम ने यह कार्रवाई की। गिरोह भोले-भाले लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर उनके नाम पर फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाते थे और फिर उन खातों का इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए करते थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
- सौरभ कुमार उर्फ गोलू (पिता: महानंद सिंह), साकिन: बहुरना, थाना: बेलहर, जिला: बांका – वर्तमान में इस्लाम अपार्टमेंट, आदमपुर (भागलपुर) में निवास।
- प्रियंक कुमार (पिता: रंजीत मंडल), साकिन: मधुबन, थाना: बेलहर, जिला: बांका।
- सर्वजीत कुमार (पिता: कैलाश प्रसाद मंडल), साकिन: सैंजुर, थाना व जिला: बांका।
बरामदगी:
- कुल 06 मोबाइल फोन
कानूनी कार्रवाई:
गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम द्वारा छापेमारी और अनुसंधान जारी है। इस मामले में भागलपुर साइबर थाना कांड संख्या-59/25 के तहत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
SIT टीम में शामिल प्रमुख अधिकारी:
- पुनीत राकेश कुमार (भागलपुर साइबर थाना)
- सुजीत कुमार, योगेंद्र मंडल, राजकुमार यादव, सौरभ कुमार सहित अन्य तकनीकी व तकनीकी सहायक टीम
पुलिस का बयान:
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अंजान कॉल या व्यक्ति द्वारा दिए गए लोन संबंधित झांसे में न आएं और ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाना या साइबर सेल को दें।