
भागलपुर: भागलपुर जिले के रंगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगड़ा गांव में मामूली घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मवेशी बांधने को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक व्यक्ति ने अपने ही भाई और भतीजे पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गए।
घटना में घायल हुए प्रकाश यादव और उनके पुत्र रोशन कुमार को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित रोशन कुमार ने बताया कि वह अपने घर के पास भैंस को चारा खिला रहा था, तभी उनके चाचा निरंजन यादव, राजू यादव और दयानंद यादव से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया और आरोप है कि तीनों ने मिलकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।
इस हमले में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
रंगड़ा थाना की पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।