
वक्फ संपत्ति पर हो रहे निर्माण के दौरान जातिसूचक शब्दों और जानलेवा धमकियों से फैली दहशत, पीड़ित परिवार ने कोतवाली में दर्ज कराई प्राथमिकी
भागलपुर: शहर के व्यस्त शाह मार्केट इलाके में खानकाह-ए-पीर दमरिया शाह से जुड़ी वक्फ संपत्ति (वक्फ संख्या 159) पर निर्माण कार्य के दौरान सज्जादानशी सह मुतवल्ली सय्यद शाह फखरे आलम हसन और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। घटना से इलाके में तनाव फैल गया है।
घटना का विवरण
जानकारी के मुताबिक, वक्फ के अंतर्गत आने वाले नाले और छज्जे के निर्माण कार्य की शुरुआत सज्जादानशीन परिवार द्वारा की गई थी। लेकिन ढलाई के समय कुछ अज्ञात लोगों ने निर्माण कार्य में बाधा डाल दी और मजदूरों को जातिसूचक शब्द कहे और गाली-गलौज की। यही नहीं, उन्हें धमकाया गया कि यदि वे कार्य जारी रखते हैं, तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।
पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि मोहम्मद आज़ाद, इक़बाल, रिज़वान, रेहान (पिता अनवारुल हक) सहित करीब 20 लोगों ने हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहुंचकर न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि सज्जादानशीन फखरे आलम हसन और उनके परिवार को धमकी दी कि “तुम्हें जान से मारकर ज़मीन में गाड़ देंगे।”
पुलिस में शिकायत, कार्रवाई की मांग
इस पूरे मामले की शिकायत कोतवाली थाना में की गई है, जहां पांच नामजद और 15 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
इलाके में बढ़ा तनाव
घटना के बाद शाह मार्केट क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोग भी इस घटना को लेकर चिंतित हैं और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।