
भागलपुर/सुल्तानगंज: गंगा का जलस्तर बढ़ने से सुल्तानगंज प्रखंड के अजगैबीनाथ धाम सहित गनगनिया, तिलकपुर, महेशी, किशनपुर खैरिया समेत दस पंचायतों के दियारा क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घुस गया है। हजारों एकड़ की फसलें नष्ट हो चुकी हैं और लोग नाव के सहारे सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।
शुक्रवार को स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने सीओ रवि कुमार और बीडीओ संजीव कुमार के साथ नाव से बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने महेशी पंचायत के कल्याणपुर मोतीचक दियारा क्षेत्र समेत कई बाढ़ग्रस्त गांवों का जायजा लिया और पीड़ितों से मुलाकात कर जल्द राहत सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
मीडिया से बातचीत में विधायक मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी बाढ़ पीड़ितों के लिए आपदा राहत सामग्री उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। सीओ रवि कुमार ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में दो स्थानों पर सामुदायिक रसोई की स्वीकृति दी गई है और नावों की व्यवस्था भी की गई है। वहीं बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवारों को सरकारी विद्यालयों में शिफ्ट किया जा रहा है।
दौरे के दौरान दर्जनों बाढ़ प्रभावित लोग मौजूद रहे और प्रशासन से शीघ्र राहत पहुंचाने की मांग की।