
भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज स्थित ऊपर गंगटी मोहल्ले में एक युवक ने गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। मृतक युवक की पहचान रणधीर कुमार उर्फ राहुल के रूप में हुई है। वहीं घटना को लेकर मृतक के परिजनों का कहना है कि रणधीर ने मिनरल वाटर का प्लांट बैठाया था और हर रोज की तरह मंगलवार की सुबह जब लोग सामने के मंदिर की चाबी मांगने के लिए उसके पास गए तो देखा की राहुल फंदे से लटका हुआ था। इसके बाद इलाके में सनसनी मच गई और तुरंत इस घटना की जानकारी उसके घरवालों और बबरगंज पुलिस को दी गयी। वहीं इसके बाद रणधीर के शव को फंदे से नीचे उतारा गया। इधर मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र राहुल शादीशुदा था, लेकिन पास की ही एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसको लेकर रणधीर और उसकी पत्नी में विवाद भी हुआ था। उन्होंने बताया कि राहुल काफी समय से परेशान रहता था, जबकि उसकी पत्नी भी पिछले 1 साल से उसके साथ नहीं रह रही है। वहीं घटना की सूचना के बाद पहुंची बबरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।