
भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और अलर्ट मोड पर आ गया है। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि संभावित खतरे को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी टीमें तैनात कर दी गई हैं।
संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी
सुल्तानगंज, राघोपुर, इस्माईलपुर, बिंदटोली और बुद्धुचक जैसे इलाकों में बने स्परों (बांध/तटबंधों) पर इंजीनियरों की टीम 24 घंटे तैनात है। ये टीमें लगातार कटाव, पानी का दबाव और तकनीकी स्थिति पर नजर रख रही हैं। फ्लड फाइटिंग के सभी संसाधन स्टैंडबाय पर रखे गए हैं।
आपात स्थिति के लिए राहत-बचाव दल तैयार
प्रशासन ने जानकारी दी है कि जैसे ही गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार करेगा, SDRF और NDRF की टीमें मौके पर भेजी जाएंगी। साथ ही सरकारी नावों को भी अलर्ट पर रखा गया है ताकि आपात स्थिति में राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा सके।
सेंट्रल वॉटर कमीशन की रिपोर्ट पर नजर
नेपाल की नदियों और गंगा की जलस्तर स्थिति को लेकर सेंट्रल वॉटर कमीशन की रिपोर्ट पर जिला प्रशासन लगातार निगरानी रखे हुए है। डीएम ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर ही अग्रिम कदम उठाए जा रहे हैं।
डीएम ने की आमजन से अपील
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने आम लोगों से अपील की है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति की जानकारी तुरंत नजदीकी प्रशासनिक कार्यालय या कंट्रोल रूम को दें, ताकि त्वरित सहायता पहुंचाई जा सके।