
भागलपुर/सुल्तानगंज: श्रावणी मेला के तेरहवें दिन गुरुवार को हजारों कांवरिया “बोल बम हर हर महादेव” के नारों के साथ अजगैबीनाथ धाम से पवित्र जल लेकर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हुए। परंतु इस दौरान उन्हें मौसम और गंगा के बढ़ते जलस्तर की दोहरी मार झेलनी पड़ी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिससे अजगैबीनाथ मंदिर परिसर के पास पर्यटन विभाग द्वारा अस्थायी रूप से बनाया गया जर्मन हैंगर रैन सेंटर पूरी तरह जलमग्न हो गया। इस वजह से कांवरियों के लिए बनाए गए विश्राम स्थल में पानी घुस गया, जिससे उन्हें रुकने और आराम करने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पूजा-अर्चना के बाद कांवरियों का जत्था रवाना
कांवरियों ने उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाकर जल भरा और फिर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर देवघर के लिए पैदल और वाहनों से कूच किया। पूरे रास्ते में बोल बम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवर पथ तक जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल, एनडीआरएफ टीम और वॉच टावरों की तैनाती के साथ हर मोड़ पर निगरानी रखी जा रही है।
नगर परिषद सुल्तानगंज ने संभाला मोर्चा
नगर परिषद सुल्तानगंज की ओर से संपूर्ण कांवर मार्ग में सफाई अभियान चलाया गया है। गंगा घाट पर विशेष रूप से नाव की व्यवस्था भी की गई है ताकि किसी आपात स्थिति में सहायता दी जा सके।
अधिकारियों की निगरानी लगातार जारी
स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और मेले से जुड़े कर्मी लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं। श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे जलस्तर को देखते हुए सतर्कता बरतें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।