
भागलपुर जिले के परवत्ता थाना क्षेत्र के साहू परवत्ता गांव में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव के ही एक युवक ने नशे की हालत में अपने पड़ोसी छोटू कुमार पर कुदाल से हमला कर दिया। इस घटना में छोटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है।
छह दिनों से मिल रही थी धमकी
घायल छोटू कुमार ने बताया कि हमलावर युवक मिथुन कुमार नशे का आदी है और पिछले छह दिनों से लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा था। इसी संबंध में उन्होंने 25 अगस्त को परवत्ता थाना में आवेदन भी दिया था, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित का आरोप है कि अगर पुलिस समय पर कदम उठाती तो आज उन्हें इस हमले का शिकार नहीं होना पड़ता।
थाने में तीन घंटे बैठाए रखा
हमले के बाद घायल अवस्था में जब छोटू कुमार थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करानी चाही, तो थानेदार ने उन्हें करीब तीन घंटे तक थाने में ही बैठाए रखा। इस दौरान उनकी हालत बिगड़ती रही और सिरदर्द बढ़ता गया। काफी देर बाद जब उन्होंने तेज दर्द की शिकायत की, तब जाकर पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
पीड़ित छोटू कुमार ने थाना प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि परवत्ता पुलिस आरोपी मिथुन कुमार के साथ मिली हुई है, इसलिए उनके आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करती तो यह वारदात टल सकती थी।
ग्रामीणों में आक्रोश
गांव के लोगों ने भी आरोपी मिथुन कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि वह हमेशा नशे की हालत में गांव में उत्पात मचाता रहता है और लोगों को परेशान करता है। कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस की चुप्पी ने ग्रामीणों के गुस्से को और बढ़ा दिया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि गांव में शांति कायम हो सके।