
भागलपुर: स्वतंत्रता दिवस के 79वें वर्षगांठ पर भागलपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 29, मुसहरी टोला में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह ने एक अनूठी मिसाल पेश की। इस विशेष अवसर पर समारोह में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए स्थानीय नागरिकों का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि तिरंगा फहराने का सम्मान मुसहरी टोला के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति श्री महेंद्र कुमार को दिया गया। जैसे ही उन्होंने राष्ट्रध्वज को फहराया, पूरा माहौल “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा। इस क्षण ने वहां मौजूद हर व्यक्ति के दिल में गर्व और देशभक्ति का भाव भर दिया।
झंडोत्तोलन के बाद जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमारे पूर्वजों के बलिदान को याद करने और देश के विकास में योगदान देने का संकल्प लेने का दिन है। वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने कहा कि राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए नागरिकों की भागीदारी उतनी ही जरूरी है जितनी प्रशासन की।
इस अवसर पर विकास मित्र श्रीमती सुधा कुमारी सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला समूह की सदस्याएं, स्कूली बच्चे और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
समारोह के दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीत गाए और लोगों ने स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया। माहौल में उत्सव का रंग और गर्व की भावना एक साथ महसूस हो रही थी।
मुसहरी टोला का यह आयोजन केवल झंडोत्तोलन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसने यह संदेश भी दिया कि उम्र चाहे कोई भी हो, देशभक्ति का जज्बा हमेशा दिल में जिंदा रहना चाहिए। यह दिन वहां मौजूद हर नागरिक के लिए अविस्मरणीय बन गया।