
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा, भागलपुर : देश के 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को भागलपुर के सैंडिस कम्पाउंड मैदान में जिला प्रशासन की ओर से गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडेय ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली, जिसके बाद आयुक्त ने तिरंगा झंडा फहराकर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामना और बधाई दी।
वहीं इसके बाद आयुक्त दयानिधान पांडेय ने देश के सभी महापुरुषों और आज़ादी की लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण निभाने वाले विभूतियों को नमन करते हुए प्रमंडल और जिले के विकास के लिए सरकार द्वारा चलाई जाने वाली तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी, और प्रशासनिक स्तर पर इन सभी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँचाने की बात कही। वहीं इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्य समारोह में ध्वजारोहण के बाद अलग-अलग विभाग की झांकियां निकाली गई.
जिसमें परिवहन विभाग, जीविका, आईसीडीएस, बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, स्वच्छता, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग की आयुष्मान भारत योजना, कृषि विभाग, भागलपुर नगर निगम समेत समाजिक सन्देश से जुडी कई झांकी शामिल रही। वहीं झंडोतोलन से पूर्व जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी आनंद कुमार ने समारोह की तैयारियों और परेड ग्राउंड का निरीक्षण कर सलामी ली, जबकि ध्वजारोहण के बाद आयुक्त समेत सभी पदाधिकारियों ने तिरंगे को सलामी दी, जिसके बाद बिहार पुलिस, रैफ, बीएमपी, महिला पुलिस बल, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड समेत कई मार्चिंग दस्ते ने तिरंगे को सलूट किया। इधर गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह को लेकर पूरे सैंडिस कंपाउंड में युवक युवतियों, बच्चों और हर आयु वर्ग के लोगों की भीड़ देखी गई, जहां सभी ने समारोह के दौरान मेले का लुत्फ़ उठाया। गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में डीआईजी विवेकानंद, डीएम सुब्रत कुमार सेन, मेयर डॉ वसुंधरा लाल, एसएसपी आनंद कुमार, जिला परिषद् अध्यक्ष, एडीएम, एसडीएम, समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी, अधिकारी और कर्मी के अलावा काफी संख्या में अतिथि और जिले के विभिन्न जगहों से आए लोग मौजूद रहे।