
नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंपानगर स्थित लक्खिकांत आचार्य लेन निवासी सर्वोजित सिन्हा और शुभम राज ने मोबाइल छिनतई की लिखित रिपोर्ट नाथनगर थाने में दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट में दोनों ने नानी घर जाने के दौरान बाबू टोला चौक के पास से एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल छिनतई करने की लिखित शिकायत की है। दिए गए आवेदन में बीते 25 जनवरी की शाम चार बजे नाना से मिलने जाने के दौरान बदमाशों द्वारा मोबाइल छिनतई की बात कही गई है। इसको लेकर आवदेक ने बताया कि उसका परिचित मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के भीमकित्ता निवासी छोटू तांती नाम के युवक ने किसी को कॉल करने के नाम पर उससे फोन मांगा। और एक मोबाइल से फोन नहीं लगने पर उसके दोस्त से भी मोबाइल लेकर फोन मिलाने लगा।
साथ ही आवदेन में छोटू तांती द्वारा दोनो का मोबाइल फोन पॉकेट में रखकर वहां से फरार हो जाने की बात कही गयी है। वहीं इसके बाद जब उन दोनों ने आरोपित छोटू के घर वालों से इसकी शिकायत की तो परिजनों ने कहा कि छोटू घर पर नहीं रहता है, और इसकी शिकायत पुलिस में करने की बात कही गई। साथ ही घरवालों ने भी छोटू द्वारा इस तरह की हरकत रोजाना करने की बात कही। इधर मामले को लेकर नाथनगर इंस्पेक्टर मो. खालिक उजमा ने बताया कि मोबाइल छिनतई की शिकायत पर जांच की जा रही है, और जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।