
भागलपुर: विधायक पुत्र आशीष मंडल को भागलपुर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। भागलपुर के एएसपी शुभम आर्य CIAT की टीम के साथ बरारी स्थित विधायक पुत्र के द बिग डैडी रेस्टोरेंट पहुंचे और वहां से आशीष मंडल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आशीष को कोर्ट हाजत लाकर एएसपी ने पूछताछ किया। बता दें कि आशीष मंडल के खिलाफ जहां वारंट जारी था, वहीं रविवार को खुलेआम सैकड़ों लोगों की भीड़में पुलिस को चुनौती दी थी। हाथ में माइक थामकर इस दौरान उसने कहा था कि, जिस प्रकार मेरे पिता किसी से नहीं डरते वैसे ही मैं भी किसी से नहीं डरता। कार्यक्रम में मौजूद लोग हैरत में थे कि जिस आशीष की तलाश में पुलिस शहर के चप्पे-चप्पे में छापेमारी करने की बात कह रही है, वह खुले मंच से अपनी मेयर प्रत्याशी मां के लिए वोट और पिता और अपनी दबंगई की शान बतिया रहा है।बेखौफ वारंटी आशीष मंडल के मनबढूपन का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि द बिग डैडी में रविवार देर शाम से आयोजित क्रिसमस पार्टी में दिये अपने भाषण के वीडियो को उन्होंने अपने रेस्टोरेंट के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर भी कर दिया। पार्टी में आशीष ने कहा है कि उनकी मां सविता देवी मेयर पद पर खड़ी हुई हैं। उसका सारा काम मैं ही देख रहा हूं।
12 दिसंबर को बरारी कॉलोनी के समीप अप्रोच रोड की जमीन पर चली गोली के बाद फरार रहे विधायक पुत्र आशीष, धनंजय, दिलीप और संजीव के विरुद्ध वारंट जारी है. रविवार को द बिग डैडी रेस्टोरेंट में आयोजित क्रिसमस पार्टी में वारंटी आशीष मंडल के साथ बिहार पुलिस का जवान भी नजर आया था। पूरी वर्दी में मौजूद पुलिस जवान आशीष मंडल के इर्द-गिर्द घूमता दिख रहा था। जिसके बाद पुलिस की ही भूमिका पर सवाल उठे थे। वहीं पुलिस मुख्यालय भी इस मामले को लेकर गंभीर रहा और बरारी थानेदार को शोकॉज किया गया था।…