
Bhagalpur: भागलपुर के अमरपुर रोड स्थित सिमरिया कुमरथ स्थित गुलमोहर इंटरनेशनल स्कूल का शुभारम्भ किया गया। जिसका उद्घाटन रविवार को नाथनगर विधायक अली अशरफ सिद्दीकी, जिला परिषद सदस्य मिथुन कुमार, झारखण्ड आर जी विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो डॉ. एम रजीउद्दीन और निदेशक मो. जकी अनवर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

वहीं उद्घाटन के बाद विधायक, जिला परिषद सदस्य और प्रतिकुलपति समेत कई अतिथियों ने निदेशक मो. जकी अनवर को बधाई देते हुए इसे अच्छा प्रयास बताया। साथ ही कहा कि इसका लाभ आसपास के बच्चों को मिलेगा। इसको लेकर स्कूल के निदेशक ने बताया कि गुलमोहर इंटरनेशनल स्कूल में आधुनिक शिक्षण सहायक सामग्री, ऑडियो विजुअल रूम, गतिविधि आधारित शिक्षा, अलग-अलग विषय के योग्य शिक्षक-शिक्षिका, और बेहतर बुनियादी ढांचा के साथ कई तरह की सुविधा मौजूद है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के लिए प्रबंधन द्वारा कई चीजों का खास ख्याल रखा जा रहा है, जिससे बच्चों को इसका लाभ मिल सके।