
🇮🇳 स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर भागलपुर के ऐतिहासिक सैनडिस कंपाउंड मैदान में शुक्रवार को भव्य झंडोतोलन समारोह का आयोजन हुआ। बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री एवं भागलपुर जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।
कार्यक्रम में प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय, पूर्वी प्रक्षेत्र के आईजी विवेक कुमार, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह सहित जिले के कई वरीय प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। सुबह से ही मैदान में लोगों का उत्साह देखने लायक था। बड़ी संख्या में नागरिक, स्कूली बच्चे, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और ग्रामीण-शहरी इलाकों से आए लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने।
ध्वजारोहण के बाद मंत्री संतोष कुमार सिंह ने देश की आज़ादी के अमर शहीदों को नमन करते हुए भारत सरकार और बिहार सरकार की विभिन्न उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार, महिला सशक्तिकरण और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में हो रही प्रगति को रेखांकित करते हुए कहा कि आज़ादी का सच्चा सम्मान तभी है जब हर नागरिक देश के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाए।
इस मौके पर कार्यक्रम का माहौल और भी भावुक तब हो गया जब मंत्री ने कश्मीर में शहीद हुए भागलपुर के लाल और नवगछिया निवासी अंकित कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अंकित कुमार का बलिदान राष्ट्र के लिए अमूल्य है और उनका नाम हमेशा वीरता और देशभक्ति के प्रतीक के रूप में याद किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को और उत्सवपूर्ण बना दिया। देशभक्ति गीतों, नृत्यों और मार्च पास्ट ने उपस्थित सभी लोगों के मन में गर्व और उत्साह भर दिया। स्वतंत्रता दिवस का यह आयोजन न केवल देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रहा बल्कि यह संदेश भी देता रहा कि हम सभी मिलकर ही एक मजबूत और समृद्ध भारत का निर्माण कर सकते हैं।