
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार): मकर संक्रांति को लेकर भागलपुर का बाजार पूरी तरह से सज चुका है और इस वर्ष तिथि के अनुसार 15 जनवरी को मनाए जाने वाले मकर संक्रांति त्यौहार को लेकर बाजार में खरीदारों की काफी भीड़ देखी जा रही है। शुक्रवार को भागलपुर सुजागंज, लोहापट्टी, लोहिया पुल के नीचे, वेरायटी चौक, और मुख्य बाजार के अलावा तिलकामांझी, भीखनपुर, मिरजानहाट समेत अलग अलग जगहों पर तिलवा, तिलकुट और तिल से बने सामानों का बाजार सजा दिखा, जहां लोगों ने अपनी जरुरत और पसंद के मुताबिक खरीदारी की। मान्यता के अनुसार मकर संक्रांति पर पूजन के बाद तिलकुट, खिचड़ी और दही चुड़ा के अलावा कई तरह के लड्डू खाने की परंपरा रही है, जिसको लेकर बाज़ारों में भागलपुर के प्रसिद्द कतरनी चावल और चुड़ा के साथ तिल से बनी सामग्री और लड्डू के सामानों खरीदारी लोगों द्वारा की गई। वहीं तिल की सोंधी खुशबू और बाजार में हर ओर जुटी भीड़ से माहौल त्यौहार के रंग में रंगा दिख रहा है। आम तौर पर मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाती है, लेकिन पंचांगों के अनुसार इस वर्ष सूर्य 14 जनवरी की रात्रि को धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे, इसलिए उदया तिथि के अनुसार 15 जनवरी को मकर संक्राति मनाई जाएगी। हालाँकि इसमें कई लोगों की अपनी-अपनी अलग मान्यता भी है। इस दिन गंगा स्नान और दान का विशेष महत्व है।