
भागलपुर जिले के कोहड़ा गांव से एक ऐसी हृदयविदारक कहानी सामने आई है, जिसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। महज डेढ़ कट्ठा ज़मीन के लिए भाई ने अपने सगे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी, और कुछ ही दिनों बाद मां की भी रहस्यमयी स्थिति में मौत हो गई। इस एक टुकड़े ज़मीन ने रिश्तों, भावनाओं और एक पूरे परिवार को तबाह कर दिया।
भाई बना भाई का हत्यारा
21 जुलाई को कोहड़ा गांव में ज़मीन विवाद को लेकर छोटे भाई सुमित ने अपने ही बड़े भाई सुजीत की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद सुमित ने खुद थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गांववालों का कहना है कि वर्षों से दोनों भाइयों के बीच ज़मीन को लेकर तनाव चल रहा था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह विवाद जानलेवा साबित होगा।
मां की रहस्यमयी मौत, हत्या का आरोप
इस दुखद घटना के महज 12 दिन बाद एक और हादसे ने गांववालों को स्तब्ध कर दिया। मृतक सुजीत और आरोपी सुमित की मां की भी अचानक संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने इसे सामान्य मृत्यु मानने से इनकार कर दिया है। उनका आरोप है कि सुजीत की पत्नी ने ही सास की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के वक्त घर में सिर्फ वही मौजूद थी, जिससे संदेह और गहरा गया है। हालांकि, मामले की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी।
हथकड़ी में बेटे ने दी मां को मुखाग्नि
शनिवार को जब मां का अंतिम संस्कार बरारी श्मशान घाट पर किया गया, तब एक ऐसा दृश्य सामने आया जिसने हर आंख को नम कर दिया। हत्या के आरोप में जेल में बंद सुमित को पुलिस कस्टडी में अंतिम संस्कार के लिए लाया गया। बाएं हाथ में हथकड़ी थी, लेकिन कांपते हुए दाएं हाथ से उसने अपनी मां को मुखाग्नि दी। वहां मौजूद लोग यह दृश्य देखकर स्तब्ध रह गए — एक मां की विदाई उसी बेटे के हाथों हुई जो अब भाई की हत्या का अभियुक्त है।
रिश्तों पर भारी लालच
इस घटना ने समाज को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जब इंसानी रिश्तों से ऊपर लालच आ जाता है, तो अंजाम कितना भयावह होता है। एक मां जिसने अपने बेटों को पाल-पोसकर बड़ा किया, उसी की विदाई अब अपराध और शर्म के साए में हो रही है। गांव में अब मातम और सन्नाटा पसरा हुआ है।