राजनीति
नवगछिया में 143 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद
जिले के नवगछिया नगर परिषद में पहले चरण के नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी 28 वार्डों में लोगों के बीच खासा उत्साह देखा गया।

जिले के नवगछिया नगर परिषद में पहले चरण के नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी 28 वार्डों में लोगों के बीच खासा उत्साह देखा गया। नगर परिषद नवगछिया के 43 हज़ार 169 मतदाताओं द्वारा 143 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है, जिसको लेकर सुबह से ही मतदाताओं के वोटिंग बूथ पर आने का सिलसिला जारी रहा। बता दें कि दंडाधिकारी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नवगछिया नगर परिषद मुख्य पार्षद पद के लिए 9 और उप मुख्य पार्षद के लिए 8 प्रत्याशी एवं वार्ड पार्षद पद के लिए 126 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला मतदाताओं ने ईवीएम में बंद कर दिया, जिसका फैसला 20 दिसंबर को मतगणना के साथ सामने आएगा। नवगछिया में 2 जगहों पर आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां पेयजल और शौचालय की समुचित व्यवस्था के साथ केंद्र को सजाया भी गया है।