
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज रक्षाबंधन और ‘बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस’ के अवसर पर राजधानी स्थित राजभवन वाटिका में वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधा और पौधारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन से बचाव और अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील की।
गौरतलब है कि 13 अगस्त 2012 को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर ही मुख्यमंत्री ने ‘बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस’ की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पौधों की सुरक्षा को जन-आंदोलन बनाना है। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने और धरती को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करना जरूरी है।
राज्य में जल–जीवन–हरियाली अभियान समेत अन्य योजनाओं के अंतर्गत बड़े स्तर पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार की योजनाओं और प्रयासों से राज्य के लोग पर्यावरण, जीव-जंतुओं के संरक्षण और वृक्षारोपण के प्रति अधिक जागरूक हो रहे हैं।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ. राजीव रंजन समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।