
Bhagalpur: समाधान यात्रा कार्यक्रम के तहत शनिवार को भागलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अलीगंज स्थित बिहार स्पिनिंग मिल और वृद्धाश्रम का जायजा लिया, जहां लोगों ने गर्मजोशी से सीएम का स्वागत फूल माला और पुष्पगुच्छ देकर किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वृद्धाश्रम, सिपेट प्रशासनिक भवन, नवनिर्मित जिला अतिथि गृह, खेल भवन और ब्रेडा द्वारा बनाए गए आश्रय स्थल के छत पर बने ऑन ग्रिड सोलर पावर प्लांट का विधिवत उद्घाटन किया।
वहीं इसके बाद सीएम जगदीशपुर प्रखंड के खीरीबांध पंचायत स्थित तीन पुलिया गणेशपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने गांव का भ्रमण कर जीविका दीदियों के अलावे कई विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल को देखा, और उसका अवलोकन कर सराहना भी की। इधर गणेशपुर गांव के भ्रमण के बाद मुख्यमंत्री भागलपुर समीक्षा भवन पहुंचे, जहां सांसद और सातों विधानसभा के विधायक एवं भागलपुर के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर कई जरुरी दिशा निर्देश भी दिए। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समाधान यात्रा बिहार के विकास और उन्नति के लिए है, जिसके माध्यम से वो राज्य के हर जिले में जाकर लोगों की परेशानियों को जान रहे हैं जिससे उसका समाधान किया जा सके।
सीएम ने कहा कि आम लोगों को जो भी परेशानी है उसे तुरंत दुरुस्त किया जा रहा है और उम्मीद है की अपना बिहार स्वस्थ और सुखी बिहार बनाने के साथ जल्द ही विकसित बिहार भी बन सकेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भागलपुर से उनका काफी पुराना संबंध है, इसको देखते हुए भी भागलपुर एवं यहां के लोगों की समस्या का समाधान करना उनके सरकार की प्राथमिकता में है। वहीं गंगा में पानी बढ़ जाने से होने वाली बाढ़ की त्रासदी के समाधान के साथ मुख्यमंत्री ने जेपी आंदोलन के दौरान भागलपुर जेल में बिताए गए समय को भी उन्होंने याद किया। वहीं समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के साथ बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी आरएस भट्टी, सांसद अजय मंडल, सभी विधायक, डीआईजी विवेकानंद, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक डीडीसी कुमार अनुराग, नगर आयुक्त योगेश कुमार सागर, एसडीओ धनंजय कुमार, मेयर वसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर सलाउद्दीन अहसन समेत कई अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर के तिलकामांझी चौक स्थित शहीद तिलकामांझी के स्मारक पर पहुंचे और उन्हें नमन कर माल्यार्पण किया। साथ ही देश के लिए दिए गए उनके योगदान को याद करते हुए इससे प्रेरणा लेने की बात सीएम ने कही।