
शनिवार को सुल्तानगंज प्रखंड के मसदी पंचायत अंतर्गत उत्तरवाहिनी गंगा घाट पर गंगा स्नान के दौरान दर्दनाक हादसे में दो बच्चे नदी में डूब गए। इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरे की तलाश एसडीआरएफ की टीम द्वारा जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के साथ मुखिया प्रतिनिधि सुभाष कुमार ने प्रशासन को सूचना दी। तत्परता दिखाते हुए सीओ रवि कुमार, वीडीओ संजीव कुमार और थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू करवाया।
स्थानीय नाविक शंकर कुमार की मदद से एक बच्चे – अंकेश कुमार (12 वर्ष), पिता राकेश यादव, वार्ड संख्या 4 – का शव गंगा से बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं, दूसरा बच्चा – विशाल कुमार उर्फ पियूष कुमार (14 वर्ष), पिता रोहन कुमार, वार्ड संख्या 1 – अभी भी लापता है और उसकी तलाश जारी है।
परिजनों के अनुसार, दोनों बच्चे गंगा स्नान के लिए घाट पर गए थे, लेकिन अचानक नदी में गहराई और धंसान के चलते यह हादसा हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की।
इस हृदयविदारक घटना से मसदी गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और ग्रामीणों ने प्रशासन से गंगा घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।