
Bhagalpur News: बिहार के पंचायती राज विभाग के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता बुधवार को भागलपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला अतिथि गृह में पंचायती राज विभाग से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ जिला प्रशासन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री ने विभागीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली और जमीन पर हो रहे काम का मूल्यांकन किया।
मंत्री गुप्ता ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाने और गांव-गांव तक विकास पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर योजना का लाभ पात्र लाभुक तक समय पर और पारदर्शी तरीके से पहुंचे। योजनाओं की समयसीमा तय कर कार्य पूर्ण करने पर विशेष जोर देने की बात कही।
प्रेस से बातचीत करते हुए मंत्री गुप्ता ने कहा कि पंचायती राज विभाग के माध्यम से कई महत्वपूर्ण योजनाएं धरातल पर उतारी गई हैं, जिनका लाभ अब ग्रामीण स्तर तक मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि बिहार सरकार विकास और कल्याणकारी कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और लगातार गांव-गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।
इसी दौरान उन्होंने महागठबंधन पर भी तीखा हमला बोला। मंत्री गुप्ता ने कहा कि बिहार की जनता महागठबंधन को पसंद नहीं करती है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि महागठबंधन के नेताओं को यह तक नहीं पता कि अगर उनकी सरकार बनती है तो उपमुख्यमंत्री कौन होगा। जनता इस अनिश्चितता और भ्रम को भलीभांति समझ रही है, इसलिए लोग उनकी राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं।
बैठक के बाद मंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि विकास योजनाओं की निगरानी नियमित रूप से की जाए और जहां कहीं भी गड़बड़ी या लापरवाही हो, उस पर तुरंत कार्रवाई हो।
भागलपुर के अपने दौरे के दौरान मंत्री गुप्ता ने पंचायती राज विभाग की योजनाओं से जुड़े कई प्रोजेक्ट का जायजा भी लिया और कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि सरकार की नीतियां आने वाले समय में ग्रामीण विकास की तस्वीर बदलने में अहम भूमिका निभाएंगी।