
पटना: बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का 32वां प्रांतीय अधिवेशन आज पटना के ज्ञान भवन में गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने कहा, “मारवाड़ी समाज से दूसरे समाजों को सीख लेने की आवश्यकता है। यह समाज जहां जाता है, वहां की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्वतंत्रता आंदोलन में भी इसकी अहम भागीदारी रही है। मारवाड़ी समाज देश की आर्थिक मेरुदंड के रूप में कार्य करता है, इनमें समर्पण और सेवा की भावना स्वाभाविक होती है।”
रंग-बिरंगी रैली और प्रतिनिधियों की भागीदारी
बिहार के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों प्रतिनिधियों ने पारंपरिक राजस्थानी साफा पहन कर रविवार सुबह एक विशाल रैली निकाली, जिसने पूरे कार्यक्रम को सांस्कृतिक रंगों से भर दिया।
कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी, और विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ सहित कई प्रमुख राजनीतिक एवं सामाजिक हस्तियां मौजूद रहीं।
नेतृत्व में हुआ परिवर्तन, नए अध्यक्ष ने संभाली जिम्मेदारी
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया, नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गोयनका, और बिहार प्रांतीय अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल मंच पर उपस्थित रहे। इसी क्रम में प्रांतीय नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश कुमार बंसल ने अपना कार्यभार विधिवत रूप से संभाला।
विशिष्ट सम्मान और भागलपुर की उपलब्धियां
भागलपुर से जुड़े प्रतिनिधियों को भी विशेष सम्मान से नवाज़ा गया:
- अशोक कुमार भिवानीवाला को विशेष कार्यसमिति सम्मान
- अभिषेक जैन को विशेष सहयोग सम्मान
- पदम जैन को विशेष सम्मान
भक्ति में रंगा समापन: हंसराज रघुवंशी की प्रस्तुति
कार्यक्रम के अंतिम चरण में बापू सभागार में आयोजित हंसराज रघुवंशी का भव्य भजन कार्यक्रम हुआ, जिसमें सावन के महीने में बाबा भोलेनाथ के भजनों ने श्रद्धालुओं को भक्ति में सराबोर कर दिया। लोग “बोलो हर हर महादेव” के नारों के साथ झूम उठे।
आयोजन टीम और विशेष उपस्थिति
इस सम्मेलन में अभिषेक डालमिया, राजेश सर्राफ, लक्ष्मीनारायण डोकानिया, प्रो. दिलीप अग्रवाल, अनिल खेतान, ओमप्रकाश कनोडिया, प्रदीप जलान, रामगोपाल पोद्दार समेत कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
स्वागत भाषण संजय भालोटिया द्वारा और धन्यवाद ज्ञापन संयोजक विनोद कुमार तोदी ने प्रस्तुत किया।