
सुल्तानगंज (भागलपुर): सावन की दूसरी सोमवारी पर श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में। बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर की ओर जाने वाले लाखों कांवरियों का जनसैलाब सोमवार सुबह से ही गंगा तट पर उमड़ पड़ा।
हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोषों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। नमामि गंगे घाट से लेकर कच्ची कावड़िया पथ तक श्रद्धालुओं की लहरें बहती नजर आईं। कांवरिये पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर, जल भरकर पैदल बाबा धाम की ओर रवाना हो रहे हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, घाटों पर एसडीआरएफ तैनात
श्रावणी मेला को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को बेहद सख्त किया है। गंगा घाटों पर एसडीआरएफ की टीम लगातार गश्त कर रही है। स्थानीय गोताखोरों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि जल में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।
श्रद्धालुओं से गुलजार हुआ अजगैबीनाथ मंदिर परिसर
अजगैबीनाथ मंदिर परिसर और आसपास के घाटों पर स्नान और पूजा-पाठ के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों से पहुंचे श्रद्धालु यहां से कांवर यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। कंधे पर कांवर, सिर पर आस्था और होठों पर “बम बम भोले” के स्वर — हर दिशा में शिवभक्ति का रंग बिखरा हुआ है।
श्रावण सोमवार: शिवभक्ति का पर्व
सावन मास का हर सोमवार भगवान शिव को समर्पित होता है। मान्यता है कि इस दिन गंगाजल अर्पित करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। इसलिए कांवर यात्रा को लेकर आस्था और उत्साह दोनों चरम पर होता है।