
भागलपुर: सुल्तानगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक दंपति मोटरसाइकिल पर सवार होकर अवैध अंग्रेजी शराब की खेप लेकर जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना के समीप घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास साह उर्फ विक्रम साह और उनकी पत्नी किरण देवी, निवासी शाहाबाद, के रूप में हुई है।
पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके पास से 12 बोतल (हाफ) इंपेरियल ब्लू अंग्रेजी शराब और 12 बोतल (हाफ) ऑफिसर्स चॉइस अंग्रेजी शराब बरामद की। इसके साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई, जिसका इस्तेमाल शराब की तस्करी में किया जा रहा था।
थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने की पुलिस की लगातार मुहिम का हिस्सा है। गिरफ्तार दंपति के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आगे की जांच में यह पता लगाया जाएगा कि वे इस कारोबार में कब से और किसके लिए काम कर रहे थे।
इस छापेमारी में एसआई प्रमोद कुमार के साथ सुल्तानगंज थाना पुलिस बल सक्रिय रूप से शामिल रहा। पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के लिए आगे भी इसी तरह के अभियान जारी रहेंगे।