
भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को आपदा मित्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। धरना में मौजूद आपदा मित्रों का आरोप है कि श्रावणी मेला जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में प्रखंड के 48 में से सिर्फ 5 आपदा मित्रों को बार-बार ड्यूटी दी जाती है, जबकि बाकी को नजरअंदाज किया जा रहा है।
जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार ने धरने को अपना समर्थन देते हुए आपदा मित्रों की मांगों को न्यायोचित बताया और एक ज्ञापन अंचल पदाधिकारी रवि कुमार को सौंपा।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि जो आपदा मित्र श्रावणी मेला या अन्य पर्व-त्योहार में ड्यूटी पर लगाए गए थे, उन्हें अब तक वेतन नहीं दिया गया है, जिससे उनमें भारी नाराजगी है।
धरना स्थल पर मौजूद आपदा मित्र पिटु कुमार और अन्य सदस्यों ने कहा कि वे लगातार प्रशासनिक उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं। जबकि आपदा मित्रों को आपात स्थिति, भीड़ नियंत्रण और राहत कार्यों में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त है, फिर भी उन्हें ड्यूटी से वंचित रखा जा रहा है।
इस पर अंचल पदाधिकारी रवि कुमार ने कहा:
“सभी आपदा मित्रों को एक साथ श्रावणी मेला में ड्यूटी देना संभव नहीं है, लेकिन उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।
“जिन मित्रों को अब तक वेतन नहीं मिला है, उन्हें जल्द भुगतान किया जाएगा।“
धरने में शामिल प्रमुख सदस्य:
पिटु कुमार, मनीष कुमार, दीपक यादव, सुनील मंडल समेत दर्जनों आपदा मित्र मौजूद थे।