
रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी के आरोपी की छात्रों ने की जमकर पिटाई, रेल पुलिस ने बचाकर भेजा थाने
भागलपुर: भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर में मोबाइल और पर्स चोरी की घटनाएं आम होती जा रही हैं। ताजा मामला शनिवार को सामने आया, जब रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक युवक की मौके पर मौजूद छात्रों ने जमकर पिटाई कर दी।
जानकारी के अनुसार, होमगार्ड की परीक्षा समाप्त होने के बाद बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अपने-अपने घर लौटने के लिए स्टेशन पहुंचे थे। इसी दौरान भागलपुर-दुमका पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ पहुंची। जैसे ही छात्र ट्रेन पर सवार होने लगे, एक युवक ने भीड़ का फायदा उठाकर कुछ छात्रों के पॉकेट से मोबाइल और पर्स निकालने की कोशिश की।
लेकिन मौके पर मौजूद सतर्क छात्रों ने चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया और प्लेटफॉर्म पर ही उसकी जमकर धुनाई कर दी। कुछ यात्रियों ने बीच-बचाव करने की भी कोशिश की, लेकिन गुस्साए छात्रों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा था।
घटना की सूचना मिलने पर रेल पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद युवक को छात्रों के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई। हालांकि, तब तक उसकी हालत काफी बिगड़ चुकी थी, क्योंकि पिटाई काफी देर तक चली।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे स्टेशन पर ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था न के बराबर है। आए दिन यात्रियों का मोबाइल, बैग या पर्स चोरी हो जाना अब आम बात हो गई है।
रेल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह अकेले था या किसी गैंग से जुड़ा हुआ है।