
Bihar News: कटिहार जिले के सहायक थाना क्षेत्र के टी.वी. सेंटर मोहल्ला में 10 अगस्त 2025 को कुछ व्यक्तियों पर धर्मांतरण प्रक्रिया चलाने का आरोप लगाया गया। इस मामले की जांच बिहार पुलिस द्वारा की जा रही है। जांच के क्रम में पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने पर लाया है।
पुलिस के अनुसार, जांच में यह भी सामने आया कि आरोप लगाने वाले पक्ष के कुछ लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया, जिसमें दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज कराया जा रहा है।
मारपीट में शामिल आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मामले की पूरी छानबीन के बाद ही तथ्य सार्वजनिक किए जाएंगे, ताकि किसी भी तरह की अफवाह न फैले।