
भागलपुर: भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस पर शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया। यह घटना पंजवारा रोड हॉल्ट के समीप घटी, जहां जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया। पथराव के कारण ट्रेन के कोच C-4 की दो खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं। अचानक हुई इस घटना से ट्रेन के अंदर यात्रियों में अफरातफरी मच गई और कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया।
सूत्रों के अनुसार, ट्रेन पर पथराव होते ही यात्री घबरा गए। हालांकि, ट्रेन को एस्कॉर्ट कर रही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया और सीनियर अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद ट्रेन को पंजवारा रोड हॉल्ट के पास थोड़ी देर के लिए रोका गया और आवश्यक जांच की गई। हालात सामान्य होने के बाद ट्रेन को पुनः गंतव्य हावड़ा की ओर रवाना कर दिया गया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह शरारत 11 से 12 साल के बच्चों की लग रही है। हालांकि, इस संबंध में सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों की पहचान कर उन्हें चिन्हित किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की हरकत न केवल रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरे में डालती है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर भागलपुर में पथराव की घटना हो चुकी है। यह ट्रेन शुरू में भागलपुर से हावड़ा तक संचालित होती थी, लेकिन 17 अगस्त से इसका विस्तार कर जमालपुर से हावड़ा तक कर दिया गया है। इस बदलाव के बाद भी ट्रेन को लगातार शरारती तत्वों का निशाना बनाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पथराव की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए रेलवे और प्रशासन को संयुक्त रूप से सख्त कदम उठाने चाहिए। वहीं यात्रियों ने भी मांग की है कि ऐसी वारदातों को रोकने के लिए ट्रेन मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जाए।
रेलवे विभाग ने स्पष्ट किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।