
पटना: सूचना एवं जन संपर्क विभाग, बिहार पटना में पदस्थापित दो खिलाड़ियों ने 35वीं राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विभाग और राज्य का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता का आयोजन 1 अगस्त से 6 अगस्त 2025 तक नालंदा के इंडोर शूटिंग रेंज, हरनौत और एसएस शूटिंग एकेडमी, बिक्रम, पटना में संयुक्त रूप से किया गया।
इस प्रतियोगिता में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी रंजीत कुमार भारती ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में एकल और टीम वर्ग में दो स्वर्ण पदक तथा 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। वहीं सहायक प्रशाखा पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने भी 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल टीम स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त कर विभाग का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता से लौटने पर सूचना एवं जन संपर्क विभाग, बिहार पटना के निदेशक श्री वैभव श्रीवास्तव (भा.प्र.से) ने विजेताओं को पुनः पदक पहनाकर सम्मानित किया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। इस अवसर पर विभाग के अपर सचिव श्री राजीव कुमार सिंह और संयुक्त निदेशक श्री रवि भूषण सहाय ने भी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।