
भागलपुर: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में दूसरे दिन भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सुबह सैंडिस कंपाउंड में आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर लोगों का उत्साह बढ़ाया।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता
सुबह 8:30 बजे शुरू हुई 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में निर्मल कुमार प्रथम, प्रभास कुमार द्वितीय और अमित कुमार तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में साक्षी कुमारी ने पहला, श्वेता कुमारी ने दूसरा और आकांक्षा कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी मुकाबले
खेल भवन भागलपुर में हुए कबड्डी मुकाबले में बालक वर्ग में नवगछिया ने कहलगांव को 06 अंकों से हराया। वहीं बालिका वर्ग में कहलगांव ने नाथनगर को 09 अंकों से पराजित कर जीत दर्ज की।
योगा प्रतियोगिता
योगा प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रशांत कुमार ने प्रथम, कौशल कुमार ने द्वितीय और रवि कुमार ने तृतीय स्थान पाया। बालिका वर्ग में रंजना कुमारी ने पहला, आकांक्षा कुमारी ने दूसरा और दीपिका भारतीय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
सीनियर सिटीजन वर्ग में पुरुषों में डॉ. देशराज वर्मा प्रथम रहे। महिलाओं में मधुमाला सिंह ने पहला, सुजाता कुमारी ने दूसरा और पूनम देवी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
अन्य खेल
स्पून रेस में जानकी कुमारी प्रथम, मनीषा कुमारी द्वितीय और पूजा कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता
सैंडिस कंपाउंड वॉलीबॉल कोर्ट पर वॉलीबॉल मैच आयोजित हुए। टीमों को भागलपुर के ऐतिहासिक स्थलों के नाम दिए गए – चंपा, विक्रमशिला, अंग और वीर तिलकामांझी।
- पहले मैच में चंपा ने वीर तिलकामांझी को 25-20 और 25-14 से हराया।
- दूसरे मैच में अंग ने विक्रमशिला को 25-22 और 25-21 से मात दी।
बारिश के कारण फाइनल मुकाबला चंपा और अंग के बीच अब कल सुबह 8 बजे खेला जाएगा।
इस अवसर पर जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव अजय राय, उपाध्यक्ष निखिल बाबू, बिहार वॉलीबॉल संघ के इवेंट सचिव नीलकमल राय, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार सहित कई खेलप्रेमी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुए इन आयोजनों ने खिलाड़ियों के उत्साह और खेल भावना को नई ऊर्जा प्रदान की।