
भागलपुर: विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत भागलपुर जिले में प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि 24 जून से 26 जुलाई तक चले इस विशेष अभियान के बाद 1 अगस्त को प्रारूप सूची प्रकाशित की गई है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को इसकी प्रति उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि वे अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट्स (BLA) के माध्यम से इसका अवलोकन कर सकें।
प्रमुख आँकड़े (पूर्व एवं संशोधित):
विवरण पूर्व (2024) संशोधित (2025) कुल मतदाता 24,04,414 21,55,802 पुरुष मतदाता 12,12,704 11,10,458 महिला मतदाता 11,87,589 10,45,237 जेंडर रेशियो 979 941 18+ आयु वर्ग 40,627 36,549 वरिष्ठ नागरिक 17,535 12,002 दिव्यांग मतदाता (PwD) 25,597 20,674
विधानसभा क्षेत्रवार बूथ युक्तिकरण:
विधानसभा पूर्व बूथ युक्तिकरण कुल बूथ बिहपुर 256 +60 316 गोपालपुर 265 +52 317 पीरपैंती 356 +82 438 कहलगाँव 347 +76 423 भागलपुर 339 +29 368 सुल्तानगंज 355 +44 399 नाथनगर 345 +72 417
🔹 प्रक्रिया और समय-सीमा:
- प्रारूप प्रकाशन: 1 अगस्त 2025
- दावा/आपत्ति की अवधि: 1 अगस्त – 1 सितम्बर 2025
- विशेष कैम्प: 2 अगस्त – 1 सितम्बर (प्रत्येक दिन 10:00 पूर्वाह्न – 5:00 अपराह्न)
- दावा/आपत्ति का निष्पादन: 25 सितम्बर 2025
- अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 30 सितम्बर 2025
📝 आवेदन से संबंधित दिशा-निर्देश:
- प्रपत्र 6: नाम जोड़ने हेतु
- प्रपत्र 7: नाम हटाने हेतु
- प्रपत्र 8: सुधार या स्थानांतरण हेतु
- Annexure D: नए नाम या राज्यांतरण के लिए आवश्यक दस्तावेज
प्रत्येक बीएलए एक बार में अधिकतम 10 आवेदन और कुल 30 आवेदन ही बीएलओ को दे सकते हैं। प्रत्येक आवेदन के साथ प्रमाण पत्र व फॉरवर्डिंग लेटर अनिवार्य होगा।
बैठक में मौजूद प्रतिनिधि:
बैठक में बहुजन समाज पार्टी, सीपीआई माले, लोजपा (रामविलास), भाजपा, जदयू, राजद, रालोसपा, कांग्रेस समेत विभिन्न दलों के जिलाध्यक्षों और पदाधिकारियों ने भाग लिया। साथ ही उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, एसडीओ सदर विकास कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती श्वेता कुमारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी का आग्रह: “प्रत्येक दल इस कार्य में सक्रिय सहयोग करे ताकि कोई भी योग्य नागरिक मताधिकार से वंचित न हो।”