
मालदा/पूर्व रेलवे: पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा मवेशी टकराव (Cattle Run Over – CRO), मानव टकराव (Human Run Over – HRO), अलार्म चेन पुलिंग (ACP) तथा चलती ट्रेनों पर पथराव जैसी घटनाओं की रोकथाम हेतु संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए संचालित किया जा रहा है।
हाल ही में मालदा मंडल के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा भागलपुर-नाथनगर खंड, साहिबगंज स्टेशन, हंसडीहा सेक्शन और विभिन्न ट्रेनों में गहन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। अभियान के दौरान आम जनता को रेलवे ट्रैक पर मवेशी चराने, बच्चों को ट्रैक के पास खेलने देने, एवं अनधिकृत रूप से पटरियां पार करने के खतरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इसके अलावा ट्रेनों पर पथराव, ट्रैक पर कचरा या वस्तुएं फेंकने, सिग्नल उपकरणों से छेड़छाड़ और रेलवे परिसर में अवैध गतिविधियों को अपराध की श्रेणी में रखते हुए इनके दुष्परिणामों और रेलवे अधिनियम के तहत सख्त कानूनी दंड के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
मालदा मंडल ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस उद्देश्य से संवेदनशील क्षेत्रों में ऐसे जागरूकता अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, जिससे रेलवे संपत्ति की रक्षा और आम नागरिकों का सहयोग सुनिश्चित हो सके।