
भागलपुर: रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर द्वारा उर्दू बाजार क्षेत्र में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर रोटरी इंटरनेशनल के तीन प्रमुख फोकस क्षेत्रों—मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता और रोगों की रोकथाम व उपचार—को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया।
शिविर की जानकारी देते हुए पूर्व अध्यक्ष पीपी रोटेरियन मिथिलेश सिन्हा ने बताया कि कुल 211 मरीजों की जांच की गई। इसमें महिलाओं, किशोरियों और पुरुषों को अलग-अलग आवश्यक परामर्श और उपचार प्रदान किए गए।
डॉ. सौम्या गुप्ता ने 111 महिलाओं की जांच की, जिनमें 37 गर्भवती महिलाएं शामिल थीं। उन्हें निःशुल्क दवाएं और चिकित्सकीय सलाह दी गई। रजोनिवृत्ति (मीनोपॉज़) से पीड़ित महिलाओं को भी उचित उपचार उपलब्ध कराया गया।
मासिक धर्म स्वच्छता अभियान के अंतर्गत किशोरियों की जांच की गई। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई और सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया गया।
डॉ. राकेश रंजन द्वारा 60 मरीजों की जांच की गई, जिनमें लगभग 40 लोगों का ब्लड शुगर परीक्षण, पुरुषों की प्रोस्टेट जांच (PSA टेस्ट) तथा सभी मरीजों का ब्लड प्रेशर परीक्षण शामिल रहा।
इस शिविर में रोटरी क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन अनुपमा कुमार, रोटेरियन अनुप कुमार अग्रवाल, रोटेरियन रूप कुमार, रोटेरियन बिनोद बैद, रोटेरियन विकास झुनझुनवाला और रोटेरियन उज्ज्वल कुमार सहित क्लब के कई सदस्य और स्वयंसेवक मौजूद रहे।
रोटरी क्लब भागलपुर की ओर से डॉ. सौम्या गुप्ता, डॉ. राकेश रंजन और सभी सहयोगियों को इस जनसेवा में योगदान के लिए आभार प्रकट किया गया।