
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा, भागलपुर : भागलपुर के माणिक सरकार में मंगलवार को एनवायरमेंट वॉरियर्स, भारतीय वन्यजीव संस्थान और सृष्टि गंगा प्रहरी पर्यावरण एवं जनकल्याण सोसायटी की ओर से गौरैया संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान गौरैया घर और दाना घर का भी संस्था की ओर से निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नदीय डॉल्फिन विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार चौधरी, मंदार नेचर क्लब के अरविंद मिश्रा, और सूचना प्रसारण विभाग पटना के संजय कुमार ने अपनी बात रखते हुए गौरैया संरक्षण पर विस्तार से चर्चा की। वहीं अरविंद मिश्रा ने गाय, गोबर और गौरैया के महत्व पर अपनी बात रखी, और कहा कि प्रकृति और मानव जीवन के लिए इन सभी का भी विशेष महत्व है। इधर कार्यक्रम को लेकर एक स्टॉल भी लगाया गया, जिसमे बांस से बने उत्पादों को प्रदर्शनी के लिए सजाया गया। मौके पर भारतीय वन्यजीव संस्थान की कल्पना चंदेल, शिवानी सोलंकी, सृष्टि संस्था से मुकेश कुमार चौधरी, गौरव सिन्हा और आनंद शर्मा समेत पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कई लोग मौजूद थे।