
Bhagalpur News: भागलपुर के एस.एम. कॉलेज (कन्या महाविद्यालय) में बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत भव्य मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त (डीडीसी) प्रदीप कुमार सिंह ने की, जबकि नगर आयुक्त शुभम कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कॉलेज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों छात्राओं, शिक्षिकाओं, प्रशासनिक अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को उनके मताधिकार के महत्व से अवगत कराना और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था। अपने संबोधन में डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि “शिक्षित और जागरूक मतदाता ही समाज में बदलाव का वाहक बन सकता है।” उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे मतदान को केवल अधिकार नहीं, बल्कि कर्तव्य के रूप में निभाएं और अपने मत से योग्य जनप्रतिनिधियों का चयन करें।
वहीं, नगर आयुक्त शुभम कुमार ने छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना, पहचान पत्र प्राप्त करना और मतदान करना लोकतंत्र की मूलभूत आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “आप केवल मतदाता नहीं, बल्कि सामाजिक बदलाव की प्रतिनिधि हैं।”
कार्यक्रम में पोस्टर, नारा लेखन, रंगोली और भाषण प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें छात्राओं ने “पहले मतदान, फिर जलपान” और “एक वोट – एक जिम्मेदारी” जैसे नारों के माध्यम से जनजागरूकता का संदेश दिया। अंत में सभी छात्राओं ने मतदान की शपथ ली कि वे स्वयं मतदान करेंगी और दूसरों को भी प्रेरित करेंगी।
कॉलेज प्राचार्या ने जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्राओं में लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ को और गहरा करते हैं। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ।